लोकल न्यूज़
रोजगार मेला 14 जुलाई को
बिजनौर। राजकीय आईटीआई बिजनौर में 14 जुलाई 2025 को प्रातः 11ः00 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तत्वावधान में इस मेले का आयोजन होगा। मेले में विभिन्न कंपनियां शामिल होंगी, जो जनपद के बेरोजगार युवाओं को साक्षात्कार के बाद चयन कर नियुक्ति पत्र प्रदान करेगी। प्रधानाचार्य मंजुल मयंक ने बताया कि मेले में युवक एवं युवतियां अपने समस्त शैक्षिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्रों के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं।