कृत्रिम अंग के लिए दिव्यांगजन घर बैठे करें ऑनलाइन आवेदन
बिजनौर 26 अप्रैल। जिले के दिव्यांगजनों को अब कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्राप्त करने को आवेदन करने के लिए कार्यालय की परिक्रमा करने की जरूरत नहीं है।
मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने बताया कि दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सभी आवेदन divyangjanup.upsdc.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन किए जाएंगे। दिव्यांग घर बैठे अपने एंड्रॉयड मोबाइल या फिर नजदीकी किसी भी जनसेवा केंद्र पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यदि किसी दिव्यांग को ऑनलाइन आवेदन में समस्या हो रही हो वह किसी भी कार्यदिवस में विकास भवन, बिजनौर में दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, कार्यालय आकर अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है।
उन्होंने बताया कि कृत्रिम अंग प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि आवेदक 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग हो। आवेदक की आय ग्रामीण क्षेत्र में 46080 रुपये वार्षिक एवं शहरी क्षेत्र में 56460 रुपये वार्षिक होनी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन के साथ आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (यूडीआईडी कार्ड), तहसीलदार द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण-पत्र, ग्राम प्रधान, वार्ड मेम्बर या किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा प्रदत्त निवास प्रमाण-पत्र,जाति प्रमाण-पत्र, उपकरण के लिए चिकित्सा अधिकारी से संस्तुति प्रमाण-पत्र,फोटो (जिसमें दिव्यांगता प्रदर्शित हो) आदि दस्तावेज अपलोड करने होंगे।