Uncategorized

गंगा एक्सप्रेस वे” को बिजनौर के विदुर कुटी और मुजफ्फरनगर के शुक्रताल से जोड़ने की हुई घोषणा

व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान सहित कई संगठनों ने जिलाधिकारी जसजीत कौर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर “गंगा एक्सप्रेसवे” को बिजनौर से होकर निकालने की उठाई थी आवाज

रविन्द्र कुमार, राष्टीय पंचायत

बिजनौर। प्रयागराज से हरिद्वार तक बनाए जा रहे “गंगा एक्सप्रेस वे” से बिजनौर को अछूता रखने के फैसले से जनपद बिजनौर में उठा विरोध कारगर हो गया है। बिजनौरवासियों के विरोध और उनकी मांग को तर्कसंगत मानते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार, 04 मार्च 2025 को विधानसभा में घोषणा कर दी है कि गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तारीकरण करते हुए इससे बिजनौर की विदुर कुटी और मुजफ्फरनगर का शुकतीर्थ भी जोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों बजट में गंगा एक्सप्रेसवे के ंविस्तारीकरण के लिए 50 करोड़ रुपए की व्यवस्था की थी, लेकिन इसके एलाइनमेंट को लेकर संशय की स्थिति थी। बिजनौर और मुजफ्फरनगर के लोग गंगा एक्सप्रेसवे को अपने-अपने क्षेत्र से जोड़ने की मांग कर रहे थे। इसी बीच समाचार पत्रों के माध्यम से खबर प्रसारित हो गई। जिसमें कहा गया था कि मुख्यमंत्री ने महाकुंभ केबिनेट बैठक में “गंगा एक्सप्रेस वे” को हरिद्वार से जोड़ने के लिए सर्वे कराने की मंजूरी दे दी है।

गंगा एक्सप्रेसवे बिजनौर जनपद की बजाय जनपद मुफ्फनगर से होकर हरिद्वार से जोड़ने की खबर से बिजनौर के लोगों में आक्रोश फैल गया था। भारतीय किसान यूनियन, भुइयार एकजूकेशन वेलफेयर सोसायटी, भुइयार समाज उत्थान समिति सहित कई सामाजिक और व्यापारिक संगठनों ने इस बात का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिए थे।

वहीं, 3 मार्च 2025 को व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान ने भी जिलाधिकारी जसजीत कौर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर “गंगा एक्सप्रेसवे” को बिजनौर से होकर निकालने की आवाज उठाई थी। जिलाध्यक्ष लाला विवेक गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ नीतू अग्रवाल, जिला संरक्षक अनिल कंबोज, नगर अध्यक्ष संजू शर्मा, जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र शर्मा, चक्कर चौराहा इकाई अध्यक्ष मदन पाल, हितेंद्र खरबंदा आदि लोगों ने भी गंगा एक्प्रेसवे को बिजनौर से जोड़ने हुए हरिद्वार तक ले जाने की मांग उठाई थी।

“गंगा एक्प्रेसवे” को लेकर बिजनौर जनपदवासियों द्वारा किए गए विरोध और भेजे गए ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने इस मार्ग को बिजनौर के विदुर कुटी और मुजफ्फरनगर के शुक्रताल से जोड़ते हुए हरिद्वार से लिंक करने की घोषणा की है। सीएम की इस घोषणा के बाद जनपदवासियों ने संतोष व्यक्त करते हुए खुशी भी जाहिर की है। उनका कहा है कि “गंगा एक्सप्रेसवे” से जुड़ने के बाद बिजनौर जनपद के विकास में तेजी से बदलाव आएगा। क्योंकि, बिजनौर जनपद ऐतिहासिक, धार्मिक, अध्यात्मिक, भौगोलिक और औद्योगिक सभी दृष्टियों से महत्वपूर्ण जिला है। हाईवे से अछूते होने के कारण बिजनौर जनपद सरकार को काफी अधिक राजस्व देने के बावजूद विकास की दौ़ड़ में बेहद पिछड़ा हुआ है। लेकिन, हाईवे बनने के बाद बिजनौर जनपद में पर्यटन, शिक्षा, चिकित्सा और औद्योागिक विकास की राह आसान हो जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!