गेहूं खरीद के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना
कार्य दिवसों के अलावा अवकाश में भी सुबह 10 बजे से अपराह्न 1ः00 बजे तक खुलेगा “खरीद नियंत्रण कक्ष”
बिजनौर, 03 अप्रैल 2025
जिला बिजनौर में गेहूं खरीद नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर दी गई है। गेहूं नियंत्रण कक्ष सभी कार्य दिवसों में कार्यालय समय में सक्रिय रहेगा। जबकि, अवकाश के दिनों में प्रातः 10ः00 बजे से अपराह्न 1ः00 बजे तक ही क्रियाशील रहेगा।
अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अरविंद कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला बिजनौर में जिला खरीद अधिकारी के पर्यवेक्षण में खरीद नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में केंद्रीय कृत प्रणाली के अंतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत निर्गत गेहूं क्रय नीति के अनुसार गेहूं खरीद कार्य के अनुश्रवण एवं समीक्षा के लिए जिला स्तर पर जिला खरीद अधिकारी के पर्यवेक्षण में एक खरीद नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए गए थे।
उन्होंने बताया कि उक्त निर्देशों के अनुपालन में कार्यालय जिला खाद्य विपणन अधिकारी बिजनौर में खरीद नियंत्रण कक्ष की स्थापना करते हुए कर्मचारियों को भी नामित कर दिया गया है। श्री सिंह ने बताया कि गेहूं नियंत्रण कक्ष कार्य दिवसों में कार्यालय समय में सक्रिय रहेगा। जबकि, अन्य अवकाश के दिनों में भी प्रातः 10ः00 बजे से अपराह्न 1ः00 बजे तक क्रियाशील रहेगा। उन्होंने तैनात किए गए कर्मचारियों को निर्देशित किया कि गेहूं क्रय के संबंध में कंट्रोल रूम पर प्राप्त होने वाली शिकायतों पर तत्परता के साथ कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम कक्ष की ईमेल आईडी dfmobjr11@gmail-com है।