यूपीलोकल न्यूज़

“ऐसा रंग गुलाल लगाना अबके होली में, मिट जाए मतभेद पुराना अबके होली में…”

जिला एकीकरण समिति बिजनौर ने विकास भवन सभागार में आयोजित किया होली मिलन समारोह

बिजनौर, 24 मार्च 2025।
जिला एकीकरण समिति बिजनौर द्वारा विकास भवन के सभागार में होली मिलन समारोह मनाया गया। इस अवसर पर भव्य कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन हुआ। जिसमें कवियों और शायरों की नायाब पेशकश ने समा बांध दिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि परियाजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, अतिथि डी.डी.ओ रचना गुप्ता, डिप्टी कमीश्नर मनरेगा राम बहल यादव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी लोकेश अग्रवाल, राजवीर सहायक निबंधक कापरेटिक, कवि हुक्का बिजनौरी एवं दीप अंजुम आदि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत रमेश राजहंस द्वारा मां शारदे की वंदना से हुई। इसके बाद मनोरंजन शर्मा ने होली पर सुन्दर गीत सुनाया – “सियासी रंग तो बरसे बहूत सी बार फागुन में, करें हम प्यार की बोछार अबकी बार फागुन में”।

गुलशन बिजनौरी ने होली पर उम्दा गजल पढ़ी- “अगर गम हो, बदल जाता है, वो भी शादमानी में, खुलूस ओ प्यार का मिश्रण है इस रंगीन पानी में…”। रमेश राजहंस ने सुनाया – “ऐसा रंग गुलाल लगाना अबके होली में, मिट जाये मतभेद पुराना अबके होली में…”। शायर फाखिर अदीब ने – मेरे दिल में उतर गई आंखें, तेरी आंखों पे मर गई आंखें, गजल सुनाकर दाद बटोरी। दीप अंजुम ने कहा- होली की ये उमंग छू जाए, सबके दामन को रंग छू जाए/ क्यों न अंजुम फिरे वो दीवाना, जिसके मन को मलंग छू जाए।

डीडीओ रचना गुप्ता ने सुन्दर लोक गीत सुनाया, वहीं राम बहल यादव ने अवधी भाषा में रामनवमी पर कर्णप्रिय लोक गीत प्रस्तत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कवि हुक्का बिजनौरी ने अपनी रचनाओं से लोगों को लोटपोट कर दिया। इनके अतिरिक्त सर्वश्री डा. दिग्विजय चौधरी, श्रीमति राशि अग्रवाल, नरेन्द्र शिखर, फारुख बिजनौरी, रूबी गुप्ता, एडीओ सतेन्द्र सिंह आदि ने भी काव्य पाठ किया।

कार्यक्रम के अंत में सभी कवियों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में मुख्य रूप से राजवीर सिंह बीडीओ, कंुदन कुमार, हेमेन्द्र, संजय दिलावर, शौर्य आदि उपस्थित रहे। अंत में संयोजक मौ जाफर ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन दीप अंजुम ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!