
RBI के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलेगा कि मार्च 2017 में कैश सर्कुलेशन जहां, 13.35 लाख करोड़ था, वहीं मार्च 2024 तक यह बढ़कर हो 35.15 लाख करोड़ हो गया.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 100 और 200 रुपये के नोटों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, भारतीय रिज़र्व बैंक जल्द ही 100 और 200 के नए नोट जारी करने वाला है, लेकिन इनके डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. RBI ने जानकारी दी है कि इन नए नोटों पर गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे. यह एक सामान्य प्रक्रिया है, जिसमें हर नए गवर्नर की नियुक्ति के बाद उनके हस्ताक्षर वाले नोट जारी किए जाते हैं.
क्या पुराने नोट चलन से बाहर हो जाएंगे?
बिल्कुल नहीं! RBI ने साफ किया है कि पुराने 100 और 200 के नोट वैध रहेंगे और उन्हें बदला नहीं जाएगा. RBI ने कहा है कि ये नोट जल्द ही बैंकों और एटीएम में उपलब्ध होंगे. चलिए, अब जानते हैं कि कहां के लोग सबसे ज्यादा कैश इस्तेमाल करते हैं. इसके साथ ही ये भी जानेंगे कि 2000 के नोट बंद होने के बाद भारत में कैश फ्लो कैसा रहा.