बिजनौरयूपीलोकल न्यूज़

कोटद्वार से लगे बिजनौर के गांवों में कैंप लगाकर स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दें : डीएम

बिजनौर में जिला स्वास्थ्य समिति गवर्निंग बॉडी की बैठक आयोजित

बिजनौर,29 मई। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार मे जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय (गवर्निंग बॉडी) की मासिक बैठक आयोजित हुई। डीएम ने बैठक में जिला स्तर पर विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों, स्वास्थ्य संकेतकों की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति पर समीक्षा की।
श्रीमती कौर ने वीएचएनडी सत्र की समीक्षा में सभी एमओआईसी को निर्देशित किया कि सेशन में कहां कमी है उसे तत्काल देखना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विशेषकर उत्तराखंड कोटद्वार से लगे गांवों में समस्त स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए वहां कैम्पों का आयोजन कराना सुनिश्चित करें। श्रीमती कौर ने बैठक में बार्डर वाले गांवों में आयुष्मान कैम्प लगाने के भी निर्देश दिए उन्होंने आयुष्मान मंदिर को फंक्शनल करने के निर्देश दिए। उन्होंने U-WIN प्लेटफॉर्म पर महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण फीडिंग सही से करने के निर्देश दिए। डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में कदापि लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का रूटीन टीकाकरण, बच्चों में कुपोषण के स्थिति की जांच आदि की विभागीय स्तर पर नियमित समीक्षा करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संचालन एवं आउटपुट की सतर्क नियमित मॉनीटरिंग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय सहित जनपद के सभी सीएचसी एवं पीएचसी में आधारभूत सुविधाओं में यदि कोई कमी है तो उसे तत्काल सुधारने की दिशा में कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने ई-कवच व ई-संजीवनी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रगति बढ़ाने तथा एएनएम को क्रियाशील करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी चिकित्साधिकारी अपने चिकित्सालयों में मरीजों के उचित देखभाल से संबंधित बेसिक सुविधाओं जैसे-बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, व्हीलचेयर सहित अन्य चिकित्सीय उपकरणों आदि के सुचारू संचालन सुनिश्चित रखें। डीएम ने “आभा” आईडी एवं आयुष्मान कार्ड बनाए जाने में प्रगति लाने के निर्देश भी दिये।

बैठक में डब्ल्यूएचओ एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधि ने जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में कार्यों का लक्ष्य एवं गुणवत्ता के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा से संबंधित पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, मुख्य चिकित्साधिकारी कौशलेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनोज सेन, महिला अस्पताल डॉ प्रभा रानी, जिला पंचायत राज अधिकारी दमनप्रीत अरोड़ा, समस्त अपर चिकित्साधिकारी, पीएचसी/ सीएचसी,एमओआईसी सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी एवं सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!