
बिजनौर, 31 मई। जिला प्रशासन जनपद में 7 जून को मनाए जाने वाले ईद-उल-अजहा त्योहार को लेकर पूरी तरह अलर्ट है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कलेक्ट्रेट में जिले भर के धर्मगुरुओं के साथ शांति व्यवस्था को लेकर बैठक की। डीएम ने त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने चेतावनी दी कि कानून व्यवस्था में बाधा डालने वालों पर कार्रवाई होगी। धर्मगुरुओं से कुर्बानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर न करने की अपील की गई।
प्रशासन ने कुर्बानी के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं। खुले में कुर्बानी की अनुमति नहीं दी जाएगी। पर्दे की उचित व्यवस्था करना अनिवार्य होगा। अवशेषों के निपटान के लिए नगर निकायों को गहरे गड्ढे खोदने के निर्देश दिए गए हैं।
अवशेषों के परिवहन के दौरान उन्हें पूरी तरह ढककर रखना होगा। कोई नई परंपरा शुरू नहीं की जाएगी। त्योहार के दौरान बिजली, पानी और सफाई की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह, वान्या सिंह, पुलिस अधीक्षक संजीव वाजपेई और विनय कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु भी बैठक में शामिल हुए।