
बिजनौर, 23 जून। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अवैध खनन, परिवहन की रोकथाम के लिए बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने जिले में अवैध खनन एवं परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के संबंध में सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि अंतर्राज्यीय अथवा अंर्तजनपदीय स्तर पर अवैध रूप से खनन का परिवहन करने वाले वाहनों पर समुचित रूप से नियंत्रण स्थापित करने के लिए गुजरने वाले संभावित मार्गों पर चेकिंग करें तथा वहां पर आवागमन करने वाले वाहनों का रजिस्टर भी मेंटेन रखें। उन्होंने कोटद्वार नगीना तथा कोटद्वार नजीबाबाद रोड पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि चेकिंग के दौरान अवैध खनन परिवहन पाए जाने पर वाहनों का चालान कर उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई भी अमल में लाएं। उन्होंनेे गलत नम्बर प्लेट लगाकर अवैध खन्न करने वाले वाहनों पर भी उचित कडी कार्रवाई करने के निर्दश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त वाहनों पर भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह, डिप्टी कलेक्टर/जिला सूचना अधिकारी हर्ष चावला, सभी उप जिलाधिकारी व तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।