
बिजनौर, 21 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जजी परिसर में जनपद न्यायाधीश संजय कुमार 7 की अध्यक्षता एवं जिला विधिक प्राधिकरण के प्रभारी सचिव निजेंद्र कुमार व योग गुरु सोमदत्त शर्मा की उपस्थिति में योग शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर योग गुरु सोमदत्त शर्मा ने प्राणायाम तथा योगासन आदि क्रियाओं का अभ्यास कराया। इस योग शिविर में न्यायिक अधिकारी, लीसगल एडवोकेट डिफेंस काउंसिल, पैनल अधिवक्ता, पराविधिक स्वयंसेवक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके अलावा जिला कारागार में भी योग शिविर आयोजित किया गया। योग शिविर में जेल अधीक्षिका, जेलर, उप जेलर, कारागार स्टाफ, इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गनाइजेशन के प्राकृतिक चिकित्सक, जिला विधिक प्राधिकरण स्टॉफ तथा कारागार में निरुद्ध बंदियों द्वारा योगाभ्यास किया गया।
तदुपरांत जिला न्यायाधीश संजय कुमार, जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, जिला विधिक प्राधिकरण के प्रभारी सचिव निजेंद्र कुमार व सीजीएम नरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का त्रैमासिक निरीक्षण किया तथा कारागार में निरुद्ध बंदियों से मुलाकात कर उनके रहन सहन, खानपान आदि के बारे में पूछा। उन्हें बताया गया कि किसी बंदी को यदि नि:शुल्क अधिवक्ता चाहिए तो वे जिला कारागार के माध्यम से कार्यालय, जिला विधिक प्राधिकरण को अपना प्रार्थना पत्र भेजें। इसके बाद महिला बैरक, अस्पताल एवं पाकशाला का निरीक्षण किया गया।