बिजनौर, 26 अप्रैल। उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने पुरस्कार योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत विगत पांच वर्षों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली वित्तपोषित कार्यरत इकाइयों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है।
यह जानकारी देते हुए जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी कुंवर सेन ने बताया कि इस सिलसिले में बीते पांच वर्षों से कार्यरत इकाइयां पुरस्कार के लिए 30 अप्रैल 2025 तक अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप पर जिला खादी एवं ग्रामोद्योग कार्यालय में अथवा कार्यालय की ई-मेल आई.डी- khadivillagebijnor@gmail.com पर प्रस्तुत करें।