
बिजनौर, 31 मई। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने शनिवार को कलेक्ट्रेट के महात्मा विदुर सभागार में बाढ़ आपदा से निपटने के संबंध में अधिकारियों के साथबैठक की। उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ संवेदनशील क्षेत्रों का बारीकी से निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को मालन नदी के प्रवाह मार्ग की खुदाई के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए। इस कार्य में राजस्व विभाग की टीम के साथ अवर अभियंता या सहायक अभियंता की नियुक्ति अनिवार्य की गई है।
गौशालाओं की सुरक्षा को लेकर भी विशेष निर्देश जारी किए गए। राजस्व अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित गांवों की निगरानी का जिम्मा सौंपा गया है। उन्हें मुनादी और एसएमएस के जरिए लोगों को सूचित करने और राहत शिविर लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
धामपुर के उप जिलाधिकारी को ग्राम मनोहर वाला और खो नदी से प्रभावित अन्य गांवों का दौरा करने को कहा गया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विनय कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी दमनप्रीत अरोड़ा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी लक्ष्मी देवी और धर्मवीर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।