मेरठ में 11 दिवसीय विशेष योग शिविर 11 जून से मे
मेरठ में 11 दिवसीय विशेष योग शिविर 11 जून से
मेरठ, 10 जून। विश्व योग दिवस 2025 के पावन अवसर पर जनमानस के शारीरिक, मानसिक और आत्मिक उत्थान हेतु देवाशीष योग ट्रस्ट एवं योग धर्मार्थ सेवा मेरठ के तत्वावधान में 11 दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का भव्य आयोजन पल्लवपुरम फेस-1 में किया जा रहा है।
यह विशेष योग शिविर 11 जून 2025 से 21 जून 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 5:00 बजे से 7:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में भाग लेने वाले साधकों को प्राचीन योगासनों, प्राणायाम, ध्यान, योगिक आहार, जीवन शैली, रोग निवारण हेतु विशेष योग तकनीक तथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मूल उद्देश्य की गहन जानकारी दी जाएगी।
योग धर्मार्थ सेवा मेरठ केंद्राध्यक्ष कुलवंत किशोर शर्मा ने बताया कि देवाशीष योग ट्रस्ट रजि मेरठ संस्थापक अध्यक्ष योगाचार्य आशीष शर्मा ‘महाशिवाय’ अपने विशिष्ट मार्गदर्शन से प्रतिभागियों को लाभान्वित करेंगे।