महाराष्ट्र

अश्लील गाने, पानी से भरे गुब्बारे फेंकना बैन, मुंबई पुलिस ने होली से पहले जारी की एडवाइजरी

Holi 2025 Mumbai Police Advisory: मुंबई पुलिस ने जो एडवाइजरी जारी की है वो 12 मार्च से लागू होगी और 18 मार्च तक प्रभाव में रहेगी. 14 मार्च को होली है.

मुंबई पुलिस ने होली, होलिका दहन सहित अन्य होली संबंधित कार्यक्रम के लिए सख्त एडवाइजरी जारी की है. ये एडवाइजरी 12 से 18 मार्च 2025 तक लागू रहेंगे. रमजान महीने को ध्यान में रखते हुए एहतियात बरती गई हैं.

मुंबई पुलिस की एडवाइजरी

  • अश्लील शब्दों या नारों का सार्वजनिक रूप से उच्चारण करना या अश्लील गाने न बजाए जाएं
  • हावभाव, नक़ल, चित्र, संकेत, पोस्टर या किसी भी चीज़ का प्रदर्शन या प्रचार जिससे किसी की प्रतिष्ठा, शालीनता या नैतिकता को ठेस न पहुंचे.
  • राहगीरों पर रंगीन पानी, रंग या पाउडर फेंकने या छिड़कने पर कार्रवाई होगी.
  • रंगीन या सामान्य पानी से भरे गुब्बारे बनाना या फेंकना प्रतिबंधित.
  • होली और रंगपंचमी के नाम पर जबरन चंदा वसूलने वालों पर भी होगी कार्रवाई.

14 मार्च को होली, जुमे की नमाज भी

बता दें कि 14 मार्च जिस दिन पूरे देशभर में होली का त्योहार मनाया जाएगा, उस दिन शुक्रवार है. रमजान के दौरान शुक्रवार यानी जुमे की नमाज मुसलमानों के लिए खास होती है. लोग नमाज अदा करने के लिए घरों से निकलते हैं और मस्जिदों में भीड़ उमड़ती है. वहीं दूसरी तरफ होली के दिन हिंदू घरों से बाहर निलकर अपने अपने गली मोहल्ले में दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ होली मनाते हैं.

होली और जुमे को लेकर बयानबाजी

होली और जुमे की नमाज को लेकर बयानबाजी भी हो रही है. यूपी के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की उच्चस्तरीय सलाहकार समिति के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री के समकक्ष दर्जा प्राप्त रघुराज सिंह ने यहां तक कह दिया कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए मुस्लिम पुरुष ‘तिरपाल से बने हिजाब’ पहनकर ही निकलें. बीजेपी नेता का यह विवादित बयान संभल में एक सर्कल अधिकारी की उस टिप्पणी के कुछ दिनों बाद आया है जिसमें सर्कल अधिकारी ने कहा था कि जो होली के रंगों से असहज महसूस करते हैं, उन्हें घर के अंदर रहना चाहिए क्योंकि यह त्योहार वर्ष में केवल एक बार आता है, जबकि जुमा की नमाज साल में 52 बार होती है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल के पुलिस अधिकारी की टिप्पणी का समर्थन करते हुए कहा था कि अधिकारी ने भले ही एक पहलवान के तौर पर बात की हो, लेकिन अर्जुन पुरस्कार विजेता ने जो कहा वह सही था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!