
बिजनौर, 09 जून। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने मादक पदार्थों की तस्करी की गतिविधियों की रिपोर्टिंग के लिए संबंधित अधिकारियों को मानस हेल्पलाइन 1933 के बारे में जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि अपर आयुक्त राज्य कर उप्र तथा नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) लखनऊ के पत्र के माध्यम से मादक पदार्थों की तस्करी की गतिविधियों की रिपोर्टिंग के लिए मानस हेल्पलाइन 1933 के स्टीकर के जिला में समस्त सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों में सिनेमा के प्रारंभ में या अंतराल के दौरान स्क्रीन पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने जिला मनोरंजन कर अधिकारी, जिला मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी को निर्देशित किया कि जनहित में एनसीबी कार्यालय लखनऊ से प्राप्त मादक पदार्थों की तस्करी की गतिविधियों की रिपोर्टिंग के लिए मानस हेल्पलाइन 1933 के स्टीकर को जिले में अवस्थित समस्त डिजिटल सिनेमा/मल्टीप्लेक्स के प्रत्येक शो में प्रारंभ में या अंतराल के दौरान स्क्रीन पर निःशुल्क प्रदर्शित कराया जाएगा।
उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी, पुलिस, जीएसटी मद्य निषेध, एवं समाज उत्थान, स्वास्थ्य, आबकारी सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि मानक हेल्पलाइन 1933 स्टीकर का समस्त डिजिटल सिनेमा मल्टीप्लेक्स के शो आदि माध्यमों से व्यापक स्तर से प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें।