टॉप न्यूज़युवायूपीलोकल न्यूज़
राजकीय आईटीआई बिजनौर में अप्रेंटिसशिप मेला 29 मई को

बिजनौर, 25 मई । राजकीय आईटीआई बिजनौर में हिंदुस्तान की प्रसिद्ध कंपनी सैमसंग इंडिया लिमिटेड, नोएडा द्वारा 29 मई 2025 को प्रात: दस बजे से अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए राजकीय आईटीआई बिजनौर के प्रधानाचार्य मंजुल मयंक ने बताया कि इस मेले में किसी भी आईटीआई से इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, मैकेनिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रीशियन, फिटर ,आईसीटी एस एम, मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड ए सी, वायरमैन ,कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट एवं वेल्डर ट्रेड से वर्ष 2019 से 2024 के मध्य आईटीआई कर चुके छात्र एवं छात्राएं अपने समस्त प्रमाण पत्रों के साथ सम्मिलित हो सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी राजकीय आईटीआई बिजनौर के प्रधान सहायक राकेश शर्मा से उनके मोबाइल नंबर 9897 638638 पर प्राप्त की जा सकती है।