
बिजनौर, 25 मई। उत्तर प्रदेश के कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने रविवार को बिजनौर का दौरा किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
मंत्री ने कहा कि शासन द्वारा संचालित विकास योजनाओं की प्रगति में शिथिलता नहीं आनी चाहिए। श्री अग्रवाल ने चल रही परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। मंत्री ने पुलिस, खाद्य सुरक्षा और अन्य विभागों को व्यापारियों का शोषण रोकने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि व्यापारियों को प्रताड़ित करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कौशल विकास मंत्री को निर्देशों के पालन का आश्वासन दिया। विभागीय अफसरों के साथ बैठक से पूर्व मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजय बाजपेई, उप जिलाधिकारी सदर अवनीश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।