बिजनौर 26 अप्रैल। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने मूक बधिर बच्चों की करेक्टिव सर्जरी के लिए आवेदन मांगे हैं।
यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने बताया कि करेक्टिव सर्जरी (शल्य चिकित्सा) कराने के इच्छुक पांच वर्ष आयु तक के बच्चों के अभिभावक आवेदन पत्र के साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र, (यूडीआईडी कार्ड) आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, फोटो आदि संलग्न कर कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन, बिजनौर में किसी भी कार्य दिवस में जमा कर सकते हैं।