कर्मचारी नेता बीएन सिंह के आदर्शों पर चलने का संकल्प
पुण्यतिथि पर सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन ने किया भावपूर्ण स्मरण

बिजनौर, 18 मई। कर्मचारी नेता स्व. बीएन सिंह की 26 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर पुराना महिला अस्पताल बिजनौर स्थित सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के कार्यालय में उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया।
एसोसिएशन के कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे आयोजित कार्यक्रम में स्व. सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की गई
सभी उपस्थित साथियों ने बी एन सिंह की कार्यशैली व जीवन शैली पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कर्मचारियों के हित में श्री सिंह द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया। सभी कर्मचारियों ने बी एन सिंह को बार-बार नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के संरक्षक बलवीर सिंह, ओमवीर सिंह मलिक, योगेश्वर, महेंद्र सिंह, शेर सिंह, अभय सिंह, जयप्रकाश पाल, संजय वर्मा, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक देशराज, गोविंद सिंह, बलजीत सिंह, हरज्ञान सिंह, अमन सिंह, रोहिताश सिंह, सलामत हुसैन, क्रांति कुमार शर्मा, दीपक कुमार गुप्ता, टीकम सिंह, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष धीरज सिंह, सुरेश कुमार, संजय सिंह, रियाज अहमद, जयप्रकाश पाल उपस्थित रहे।