
बिजनौर 10 मई। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर कलक्ट्रेट स्थित अपने न्यायालय में प्रस्तुत राजस्व संहिता के 08 तथा प्री-लिटिगेशन के 68 वादों के सापेक्ष सभी 76 वादों का शत प्रतिशत रूप से निपटारा कर दिया। उन्होंने बताया कि आज सम्पन्न होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व विभाग के अंतर्गत न्यायिक अधिकारियों के सम्मुख कुल 49607 वाद प्रस्तुत हुए, जिसके सापेक्ष 49373 वादों का निस्तारण कर दिया गया।
जिलाधिकारी श्रीमती कौर बताया कि आज आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर जिलाधिकारी न्यायालय सहित राजस्व विभाग के अधीनस्थ न्यायालयों में राजस्व संहिता के 290 वादों के सापेक्ष 290, फौजदारी अधिनियम के अंतर्गत 524 वादों के सापेक्ष 524 तथा प्री लिटिगेशन के 48793 वाद प्रस्तुत किए, जिसके सापेक्ष 48559 वादों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार आज आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रस्तुत कुल 49607 प्रकरणों के सापेक्ष 49373 निस्तारित वाद अर्थात प्रतिशत 99.52 रहा।