
– गोवर्धन मीडिया ब्यूरो

बिजनौर। जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा बृहस्पतिवार को कण्व ऋषि आश्रम का स्थलीय निरीक्षण करते हुए विकास एवं निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया। इस दौरान डीएम ने निर्देश दिए कि कण्व आश्रम स्थल का सौंदर्यीकरण करके इसके आकर्षण का केन्द्र बनाया जाए।
जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने लगभग 61 बीघा क्षेत्र में फैले कण्व ऋषि आश्रम स्थल पर कार्यदाई संस्था सीएनडीएस द्वारा संचालित निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की भी जांच की। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धारित समय अवधि में समस्त कार्य पूर्ण करें और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की अनियमितता प्रदर्शित नहीं होनी चाहिए। स्थाई गौशाला के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए की गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यहां साधारण गोवंशों के साथ-साथ दुधारू गाय भी रखी जाए तथा उनके गोबर का भी जैविक खाद के रूप में प्रयोग किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि कण्व आश्रम स्थल को आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए उसका सौंदर्यकरण कराएं तथा कण्व ऋषि तथा राजा भरत से संबंधित स्मृतियों का चित्रण एवं लेखन भी कराएं।
इस अवसर पर स्वयं सेवी संस्था के पदम सिंह अहलावत द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष गंगा मालन बंध की समुचित मरम्मत तथा मजबूती के लिए उस पर पत्थर लगवाने, नवनिर्मित भवन में विद्युत कनेक्शन लगवाने तथा पुलिस चौकी की स्थापना की मांग की गई। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उक्त कार्यों पर विचार कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर तहसीलदार सदर, स्वयंसेवी संस्था के सदस्य पद्म सिंह एहलावत तथा ग्रामीण लोग मौजूद थे।