
बिजनौर, 10 मई। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने समाजवादी शिक्षक सभा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मास्टर लईक का फूल माला पहनकर स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में सतपाल सिंह, मदन लाल सैनी, महमूद कस्सार, बीके कश्यप, कामरान जैदी, देवानंद भुय्यार, लाल सिंह कश्यप, अशोक आर्य, हरि ओम, सुरेंद्र कुमार बबलू, मोहम्मद वसीम,व अहमद खिज़र खान आदि उपस्थित थे।