
बिजनौर, 21 मई। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को सीएमआईएस, विद्युत प्रकरण तथा एनएचएआई से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में आयोजित की गई।
डीएम ने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में संचालित बड़ी परियोजनाओं की सूची, उनके कार्यों की अद्यतन प्रगति सहित अन्य आवश्यक विवरण के साथ उन्हें उपलब्ध कराना सुरक्षित करें। उन्होंने जल निगम ग्रामीण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि सीमावर्ती ग्रामों में निर्माणाधीन स्वच्छ पेयजल मिशन के अंतर्गत टंकियों का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। उन्होंने जिले में निर्माणाधीन परियोजनाओं में विद्युत विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने में अनावश्यक विलम्ब करने के कारण कार्यों प्रगति प्रभावित होने पर असंतोष करते हुए निर्देशित किया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ अलग से मीटिंग का आयोजन कराएं।
उन्होंने सीएमआईएस पोर्टल के अन्तर्गत कुछ कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माण कार्यों में शिथिलता बरतने पर असंतोष प्रकट करते हुए संबंधित को निर्देशित किया कि सभी परियोजनाएं जो अपूर्ण है उन परियोजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाते हुए और निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें और जो पूर्ण हो चुकी हैं, उन्हें तत्काल संबंधित विभाग को हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी श्रीमती कौर के समक्ष संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा के लिए पीपीटी के माध्यम से जिले में संचालित पूर्ण एवं अर्पूण एवं लंबित योजनाओं सहित अन्य संबंधित जानकारी को विस्तार से प्रस्तुत किया गया। उन्होंने प्रस्तुत प्रगति रिपोर्ट में पाया कि कुछ परियोजनाओं में कार्य विलंब से चल रहा है, जिस पर उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं द्वारा कार्यों के प्रति असंवेदनशीलता, शिथिलता तथा लापरवाही बरतने वालों को सचेत करते हुए पूर्ण गुणवत्ता के अनुसार कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने विकास एवं निर्माण कार्यों सड़क निर्माण, पुल निर्माण में पूर्ण परियोजनाओं की प्रगति, कृषि, सिंचाई, लोनिवि सहित अन्य विभागों की कार्याे की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले को प्रदेश में अग्रणी बनाए रखने के लिए अपेक्षित प्रयास करें और सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ क्रियान्वित करें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ कौशलेंद्र सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुश्री लक्ष्मी देवी एवं धर्मवीर सिंह, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, लोक निर्माण, शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग के अधिकारी तथा कार्यदाई संस्थाओं के अभियंताओं सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।