
बिजनौर, 21 मई। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने उद्यमियों की समस्याओं के प्राथमिकता और तत्परता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु समिति, जिला निर्यात समिति, एमओयू क्रियान्वयन तंत्र, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की बैठक में निर्देश दे रही थीं।
उनके द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में सहायक अभियन्ता, एनएचएआई, नजीबाबाद, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, नजीबाबाद, अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड-6, नजीबाबाद तथा उपजिलाधिकारी द्वारा अवनीश कुमार अग्रवाल चेयरमैन आईआईए की उपस्थिति में संयुक्त जांच की गयी। उन्होंने जांच आख्या के सापेक्ष अधिशासी अभियंता एनएचएआई को निर्देश दिए कि जल भराव की समस्या का स्थाई समाधान के लिए तत्काल कार्य योजना बनाकर बजट की उपलब्धता सुनिश्चित करें और धनराशि प्राप्त होते ही नाला निर्माण कार्य शुरू कराएं।
बैठक में स्टोन क्रेशर ओनर्स वेलफेयर सोसाइटी के उद्यमियों द्वारा नजीबाबाद क्षेत्र में 20 से अधिक स्टोन क्रशरों को स्वतंत्र विद्युत आपूर्ति की मांग किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बिजली विभाग द्वारा स्टोन क्रेशर्स के लिए एमडी पीवीएनएल ने अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, नजीबाबाद को निर्देशित किया है कि स्टोन केशर इकाइयों को विद्युत आपूर्ति देने वाले दोनों फीडरों को समाहित करते हुए 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि उद्योग बंधु बैठक में ब्रुश उद्योग शेरकोट के उद्यमियों को भी अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाए।
उन्होंने उपस्थित सभी उद्योग एवं व्यापार बंधुओं का आह्वान करते हुए कहा कि विदुर ब्रांड उत्पादों का खुद भी उपयोग करें और अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों में बिक्री के लिए भी ज़रूर रखें। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित विभागीय प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कौशलेंद्र सिंह, उपायुक्त उद्योग अमित कुमार सहित जिले के उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु विकास कुमार अग्रवाल, जुल्फुकार आलम, मुनीश त्यागी, नितिन अग्रवाल सहित अन्य उद्योग व व्यापार बन्धु मौजूद थे।