बिजनौर, 15 मई। आरएसएम इंटर कॉलेज के शिक्षकों को अप्रैल माह का वेतन नहीं मिला है। समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष लईक अहमद खान ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक से मांग की है कि शिक्षकों को अप्रैल माह का वेतन तुरंत दिलाने का काम करें, क्योंकि वेतन न मिलने पर शिक्षकों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। वेतन के भुगतान में विलंब नहीं होना चाहिए।
समाजवादी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष लईक अहमद खां ने कहा कि मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित तथा अपमानजनक बयान दिया है। समाजवादी शिक्षक सभा इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा करती है तथा मांग करती है कि इस तरह बयान देने वाले मंत्री के विरोध उचित कार्रवाई की जाए तथा भविष्य में ऐसे बयान की पुनरावृत्ति न हो।