
बिजनौर, 22 मई। बिजनौर में सीमावर्ती गांवों की समस्याओं के समाधान के लिए डीएम जसजीत कौर ने कलेक्ट्रेट में ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की। बैठक में जल जीवन मिशन से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं।
डीएम ने जल निगम के अधिशासी अभियंता को सीमावर्ती गांवों का दौरा कर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य की प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन भेजी जाए। ग्राम जाता नगर में 3 साल से लंबित पानी की टंकी के मामले में डीएम ने नाराजगी जताई। मुख्य विकास अधिकारी को इस मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई के आदेश दिए।
सड़कों की मरम्मत, विशेषकर लिंक रोड को मनरेगा से तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए गए। इंटरनेट की समस्या के समाधान के लिए बीएसएनएल को कैंप लगाने और जरूरत के अनुसार मोबाइल टावर लगाने को कहा गया।
डीएम ने जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए वन विभाग को सोलर फेंसिंग, बाउंड्री निर्माण और संवेदनशील स्थानों पर मचान व सर्च लाइट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पशु चिकित्सा और लोक निर्माण विभाग को रोस्टर के अनुसार कैंप लगाने को कहा। एसडीएम, तहसीलदार और अन्य तहसील स्तरीय अधिकारियों को अपने क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों का दौरा कर ग्रामवासियों की समस्याएं सुलझाने के निर्देश दिए गए। सभी विभागों को कार्यों की साप्ताहिक रिपोर्ट भेजने को कहा गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधानों द्वारा बारात घर स्वास्थ्य केंद्र आंगनबाड़ी केंद्र सड़कों की मरम्मत जंगली जानवरों से सुरक्षा शमशान घाट निर्माण आदि समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिला अधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी रचना गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी दमनप्रीत अरोड़ा, डीसी मनरेगा सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं ग्राम प्रधान मौजूद थे।