यूपीराज्य

संग्रह अमीनों का कमाल का काम …“वसूली कम और खर्च ज्यादा”

आयुक्त मुरादाबाद मंडल द्वारा कलक्ट्रेट में किए गए निरीक्षण के दौरान उजागर हुआ कारनामा

बिजनौर, 26 मार्च 2025
जनपद में सीजनल अमीनों द्वारा वसूली कार्य के सापेक्ष खर्च में अधिक किया जा रहा है। आयुक्त, मुरादाबाद मंडल आन्जनेय कुमार सिंह द्वारा बुधवार, 26 मार्च 2025 को अपराह्न 02 बजे जब कलक्ट्रेट का निरीक्षण किया गया, तो यह बात उजागर हुई। जिस पर कमिश्नर ने आपत्ति व्यक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि सीजनल अमीनों के कार्यों की समीक्षा करें। जिस अमीन द्वारा वसूली कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही बरतना प्रकाश में आए उसके विरुद्ध कार्यवाही करें। कार्य में अपेक्षित सुधार न आने पर उन्हें सेवा मुक्त करें।

निरीक्षण के दौरान राजस्व अभिलेखागार कक्ष में सभी रिकॉर्ड साफ सफाई के साथ सुव्यवस्थित रूप से रखे हुए पाए गए। उन्होंने अभिलेखों को पुराने कपड़ों में पाए जाने पर निर्देश दिए कि सभी बस्तों के कवर बदलें उनको नये कवर्स में संरक्षित करना सुनिश्चित करें। राजस्व सहायक पटल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने संबंधित कर्मचारी को निर्देशित किया कि अधिकारी के हस्ताक्षर के नीचे अपने इनिशियल हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पत्रावली की वीडिंग की मियाद के संबंध में निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्गत नियमों के अनुरूप पत्रावलियों का वीडिंग कार्य किया जाए। और, उसका पूरा रिकॉर्ड भी संरक्षित रखा जाए। शस्त्र अनुभाग का निरीक्षण करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक तीन माह में जिला स्थित सभी असलाह की दुकानों का चेक लिस्ट के आधार पर निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित क्लर्क को निर्देश दिए कि पत्रावली को सुव्यवस्थित रूप से सभी जरूरी कागजात के साथ रखें। खनिज अनुभाग के निरीक्षण के दौरान पत्रावलियों का रखरखाव सही नहीं पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी अभिलेखों का रखरखाव उसके पूर्ण विवरण के साथ व्यवस्थित करना सुनिश्चित करें।
आयुक्त श्री सिंह द्वारा निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान आज नज़ारत अनुभाग, राजस्व सहायक कक्ष, एलआरसी, शिकायत प्रकोष्ठ, खनिज अनुभाग, राजस्व अभिलेखागार, स्थानीय निकाय अनुभाग, असलाह अनुभाग सहित आदि अन्य कक्षों एवं पटलों का विस्तृत एवं बारीकी के साथ निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण समयबद्धता, पारदर्शिता एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ करें, ताकि आमजन को राहत प्राप्त हो सके। इस दौरान उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव, साफ-सफाई व्यवस्था आदि का जायजा लिया। उन्होंने प्रभारी अधिकारी कलक्ट्रेट को निर्देशित किया कि पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने और संबंधित क्लर्क के फाइल में अपने इनिशियल कराने संबंधी नियमों का शत प्रतिशत रूप से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।

इस दौरान जिलाधिकारी जसजीत कौर, उपायुक्त मुरादाबाद मंडल सर्वेश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह, प्रभारी अधिकारी कलक्ट्रेट/जिला सूचना अधिकारी हर्ष चावला सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

15वें वित अयोग की धनराशि खर्च नहीं कर रहे निकाय

बिजनौर। नगर निकायों द्वारा 15वें वित्त आयोग की धनराशि को खर्च नहीं किया जा रहा है। बुधवार, 26 मार्च 2025 को मंडल आयुक्त मुरादाबाद आन्जनेय कुमार ने बिजनौर पहुंचकर निरीक्षण किया तो इस बात खुलासा हुआ है। स्थानीय निकाय अनुभाग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कुछ नगर निकायों द्वारा 15वें वित्त आयोग की धनराशि को खर्च नहीं किया गया है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए की जिन नगर निकायों द्वारा 15वें वित्त आयोग की धनराशि को ख़र्च नहीं किया है या मानक से बहुत कम किया है, उनके अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!