
बिजनौर, 26 मार्च 2025 ;
मंडल आयुक्त, मुरादाबाद मंडल आन्जनेय कुमार सिंह ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि न्यायिक कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान केंद्रित करें। कोई विवाद अनावश्यक रूप से लंबित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि राजस्व अधिकारी अपने न्यायालय में जो आवेदन अथवा वाद खारिज करे, तो इसका स्पष्ट कारण भी अंकित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि हैसियत प्रमाण पत्र और नामांतरण प्रमाण पत्र में अनावश्यक रूप से विलंब न करें। पूर्ण गुणवत्ता के साथ प्रकरणों को निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
आयुक्त श्री आन्जनेय बुधवार को बिजनौर में कलक्ट्रेट का विस्तृत निरीक्षण करने के बाद कलक्ट्रेट परिसर स्थित महात्मा विदुर सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजस्व अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने सभी उप जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि आडिट आपत्तियों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। आय प्रमाण पत्र जारी करने से पहले उसकी बारीकी से जांच भी कर लें। संतुष्टि के उपरांत ही आय प्रमाण पत्र जारी करें। उन्होंने निर्देशित किया कि राजस्व वसूली के कार्य में अपेक्षित तेजी लाएं और जिन सीजनल अमीनों द्वारा कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही बरती गई है, उनको चेतावनी जारी करें। यदि उनके कार्य में सुधार नहीं पाया जाता है, तो उनकी सेवा समाप्ति की भी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सख़्त निर्देश दिए कि धारा 24, धारा 33 एवं धारा 67 के जो भी प्रकरण न्यायालय में विचार अधीन हैं उन्हें निर्धारित समय सीमा में निस्तारित करना सुनिश्चित करें। किसी भी अवस्था में लंबित न होने दें।
बैठक में जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा आयुक्त को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। इस अवसर पर उपायुक्त मुरादाबाद मंडल सर्वेश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह, प्रभारी अधिकारी कलक्ट्रेट/जिला सूचना अधिकारी हर्ष चावला सहित समस्त उपजिलाधिकारी अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।