
गोवर्धन मीडिया ब्यूरो
नजीबाबाद (बिजनौर)। तहसील नजीबाबाद के क्षेत्रान्तर्गत विकास खण्ड नजीबाबाद के सभागार कक्ष में बुधवार, 19 मार्च 2025 को महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग लखनऊ की सदस्य अवनी सिंह की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में 125 महिलाएं उपस्थित हुईं।
कार्यक्रम में आयोग की सदस्य के समक्ष 71 महिलाओं द्वारा अपनी समस्या के निस्तारण के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के संबंध में सदस्य द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारीगण को शिकायतों का नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया। जनसुनवाई के उपरान्त सदस्य द्वारा आंगनवाडी केन्द्र के 23 बच्चों को पोषाहार एवं चॉकलेट वितरित किए गए। 03 महिलाओं की गोदभराई और 02 महिलाओं को अन्नप्रासन भी कराया गया।
जनसुनवाई के दौरान अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) वान्या सिंह, पुलिस अधीक्षक देहात राम अर्ज, उप जिलाधिकारी नजीबाबाद विजय शंकर, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी शीतल वर्मा, डा. पी.आर. नायर, सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।