
बिजनौर, 20 जून। विश्व भर में 21 जून 2025 को मनाए जाने वाले 11वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से एक दिन पूर्व नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम बिजनौर में शुक्रवार को प्रातः 6:00 बजे से जिला प्रशासन, आयुष विभाग, क्रीड़ा भारती एवं गोविंदा मॉर्निंग क्लब के सहयोग से अभ्यास शिविर लगाया गया।
इस अभ्यास शिविर में गोविंदा मॉर्निंग क्लब के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में योग दिवस के दिन प्रोटोकॉल के तहत किए जाने वाले सभी योगासनों एवं प्राणायाम का अभ्यास किया गया। साथ ही जनपद की समस्त जनता से अपील की गई कि 21 जून 2025 को प्रातः 6:00 बजे स्टेडियम में होने वाले योग दिवस में अवश्य सम्मिलित हों और योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
अभ्यास शिविर में कर्मचारी नेता राकेश शर्मा, एड. राजीव चौहान, डॉ प्रमोद कुमार, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य दिनेश चौहान,सोरन सिंह परिहार, राकेश रस्तोगी, गणेश ठाकुर, वीरेंद्र कुमार वर्मा, राम मूर्ति गोतम,चरण सिंह,गणेश ठाकुर, कमलवीर आदि की उपस्थिति रही।