प्रदर्शनी में लगी फैमिली आईडी स्टॉल पर पहुंचे राज्यमंत्री ओलख

बिजनौर, 26 मार्च 2025
उत्तर प्रदेश सरकार की “सेवा सुरक्षा और सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इंदिरा बाल भवन में मंगलवार, 25 मार्च 2025 से 03 दिवसीय प्रदर्शनी मेला चल रहा है। प्रदर्शनी मेले के दूसरे दिन बुधवार को राज्य मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान बलदेव सिंह ओलख और जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप द्वारा फैमिली आई.डी. योजना की स्टॉल का निरीक्षण किया गया। फैमिली आई.डी. “एक परिवार एक पहचान योजनान्तर्गत” उत्तर प्रदेश में निवासरत परिवारों की 12 अंक की विशिष्ट पहचान आई.डी.है। जिसमें परिवार के सदस्यों का विवरण भी होता है। इसका उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने/ फास्ट ट्रैक कास्ट सर्टिफिकेट बनाने में किया जाता है। इस दौरान राज्य मंत्री के साथ जिलाधिकारी जसजीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा लक्ष्मी देवी एवं धर्मवीर सिंह अर्थ एवं संख्याधिकारी उपस्थित रहे।