
चांदपुर, राष्ट्रीय पंचायत ब्यूरो। धनोरा रोड पर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में रविवार 24 अगस्त को संत निरंकारी मंडल ब्रांच चांदपुर के तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें जिला संयुक्त चिकित्सालय बिजनौर के चिकित्सकों की देखरेख में करीब 100 यूनिट रक्तदान किया गया।
शिविर का उद्घाटन चांदपुर की पूर्व विधायक भाजपा कमलेश सैनी एवं बरेली जोन 58 के जोनल इंचार्ज संजीव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जनपद बिजनौर के बिजनौर, नजीबाबाद,हल्दौर, नूरपुर, धामपुर, किरतपुर, खानपुर खादर आदि ब्रांचों के महिला एवं पुरुष रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर गुरु गद्दी से प्रवचन करते हुए जोनल इंचार्ज संजीव अग्रवाल ने कहा कि सद्गुरु द्वारा बताए मार्ग पर चलने से ही यह आत्मा मोक्ष और मुक्ति प्राप्त कर सकती है। सद्गुरु से ईश्वर की जानकारी प्राप्त करके भक्ति की जा सकती है। उन्होंने निरंकारी मिशन में रक्तदान की परंपरा के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला और बताया कि संत निरंकारी मिशन 1985 से लगातार रक्तदान करता आ रहा है और अब तक लगभग 10 लाख यूनिट रक्तदान कर चुका है। देश के अनेक भागों में ऐसे रक्तदान शिविर लगाए जाते हैं।
इस अवसर पर लंगर भी आयोजित किया गया। महात्मा सुरेंद्र खन्ना के संचालन में हुए सत्संग कार्यक्रम में खानपुर खादर ब्रांच के कैलाश सिंह, धामपुर से भीम सिंह, योगेश कुमार, खानपुर राजा के ताजपुर ब्रांच से मुकेश, सुरेंद्र सिंह, किरतपुर से हुकम सिंह, कुशल पाल शर्मा, बिजनौर ब्रांच से मीडिया कर्मी भूपेंद्र निरंकारी, पत्रकार क्षेत्रीय संचालक पवन कुमार, डीके सागर बृजेश कुमार, चांदपुर ब्रांच के संचालक राहुल खन्ना, पारुल अंकित, चारुल, संतोष कुमारी, मिथिलेश, अनीता, मनोज, कमल कुमार, खानपुर शिक्षक यशराज आदित्य आदि ने विशेष योगदान किया। स्थानीय मुखी डॉक्टर केपीएस चौहान ने सभी अतिथियों, मीडिया कर्मियों एवं सेवादल सदस्यों का आभार व्यक्त किया। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की डॉक्टर जैस्मिन के नेतृत्व में डॉ. सुमित, योगेंद्र शर्मा, विनोद कुमार आदि सहित करीब 10 सदस्यों का विशेष योगदान रहा।