
बिजनौर, 14 जून। जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर ने शनिवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पैथोलॉजी लैब और सीटी स्कैन कक्ष का दौरा किया। टेक्नीशियन से स्कैन और रिपोर्ट की समय-सीमा के बारे में जानकारी ली।
मरीजों से बातचीत में उन्होंने बताया कि वे निर्धारित शुल्क पर आसानी से जांच करवा पा रहे हैं। सीटी स्कैन कक्ष के सामने फ़र्श टूटा हुआ पाए जाने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि इस स्थान की पैमाइश हो चुकी है और जल्द ही इसकी मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कुपोषित बच्चों के एनआरसी केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र में बच्चों की रुचि के अनुरूप सुन्दर चित्रों एवं आकृतियों वाली वॉल पेंटिंग कराने के निर्देश दिए। प्ले स्टेशन को मानकों के अनुसार चलाने को कहा।
अस्पताल के निरीक्षण से पहले जिलाधिकारी ने दुष्यंत पुस्तकालय का दौरा किया। छात्र-छात्राओं से किताबों की उपलब्धता और सुविधाओं की जानकारी ली। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को पुस्तकालय में अध्ययन करने वाले युवाओं को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मनोज सेन, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बिजनौर विकास कुमार, पैथोलॉजिस्ट सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।