
बिजनौर 15 मई। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने रावली बैराज रोड पर निर्माणाधीन बांधों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कण्व ऋषि आश्रम में चल रहे निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की।
डीएम ने सिंचाई खंड-5 के अधिशासी अभियंता को मई के अंत तक सभी बांधों का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने गंगा के जलस्तर में वृद्धि के दौरान कटाव की रोकथाम पर जोर दिया। निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए, सभी कार्य पूर्ण मानक के आधार पर संपन्न कराना सुनिश्चित कराएं।
तदुपरांत डीएम श्रीमती कौर ने कण्व ऋषि आश्रम में संचालित निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने एक माह पूर्व दिए गए निर्देशों का अनुपालन न होने पर नाराजगी जताई। डीएम ने कार्यदाई संस्था के अधिकारी को शो काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इसी माह के अंदर डॉरमेट्री, इंटरलॉकिंग एवं शौचालय निर्माण का कार्य शत प्रतिशत रूप से पूरा करना सुनिश्चित करें और इस कार्य में किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भ्रमण कार्यक्रम के अंत में डीएम ने शीश महल स्थित प्रोजेक्ट आउट लेट का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को संभावित बाढ़ के नियंत्रण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर सिंचाई खंड 5 के अधिशासी अभियंता बृजेश मौर्य, अफजलगढ़ सिंचाई खंड अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार, तहसीलदार सदर अमरपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।