“आवारा पशुओं और कुत्तों से लोगों को बचाओ साहब…! नगर पालिका तो कुछ करती नहीं”
भारतीय किसान यूनियन कृषि क्रांति अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने नगर पालिका नजीबाबाद के खिलाफ एसडीएम को दिया ज्ञापन
– संवाददाता, राष्ट्रीय पंचायत
नजीबाबाद। भारतीय किसान यूनियन कृषि क्रांति अराजनैतिक की ओर से मंगलवार, 08 जुलाई 2025 को उपजिलाधिकारी नजीबाबाद के नाम एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें
आवारा पशुओं एवं कुत्तों से शहरवासियों हो रही परेशानियों से अवगत कराते हुए इनके आतंक से निजात दिलाने की मांग की गई।
राष्ट्रीय अध्य्क्ष इंतेज़ार मूसा के दिशा निर्देश पर जिलाध्य्क्ष विमल कुमार के नेतृत्व में दिए गए इस ज्ञापन में बताया गया है कि आवारा पशुओं का प्रकोप नजीबाबाद में दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है। नजीबाबाद शहर में ग्रामीण वासी अपनी जरूरत का सामान लेने के लिए गांव से आते हैं, लेकिन उनकी मोटरसाइकिल के पीछे आवरा कुत्ते भागते हैं, और काटकर उन्हें घायल कर रहे हैं। हाल ही में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। वहीं नगरवासी भी इन आवारा पशुओं एवं कुत्तों से परेशान हैं। ज्ञापन देने आए पदाधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में नगर पालिका में कई बार स्थानीय लोगों द्वारा शिकायती पत्र दिए जा चुके हैं। लेकिन, नगर पालिका परिषद इस संबंध में कोई कार्यवाही करने को तैयार ही नहीं है।
ज्ञापन में ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली महिलाओं की समस्या को भी उठाया गया। उन्होंने बताया कि खरीदारी के लिए शहर आने वाली महिलाओं को शौचालय को लेकर काफी परेशानी होती है। क्योंकि, शहर में महिलाओं के लिए शौचालय की सुविधाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शहर में महिला शौचालय की व्यवस्था नहीं है। नजीबाबाद रेलवे स्टेशन से लेकर चौक बाजार तक कहीं भी महिला शौचालय नहीं होने से गांव से खरीदारी करने आने वाली महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, कृषि उत्पादन मंडी समिति के गेट के सामने कोटद्वार रोड पर वाहन बहुत तेजी से चलते हैं। जिससे अपनी सब्जी बेचने के लिए मंडी आने वाले किसानों के साथ हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। कई बार मंडी गेट पर दुर्घटनाएं हो भी चुकी है। मंडी समिति के गेट के सामने सड़क पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण बड़े वाहन मोटरसाइकिलों को अपनी चपेट में लेते हैं। उन्होंने मंडी के गेट के बाहर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की है। उन्होंने एसडीएम से मांग उठाई है कि उक्त समस्याओं के समाधान के लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया जाए।
उन्होंने ज्ञापन में चेतावनी दी है कि यदि शीध्र ही शहर एवं ग्रामवासियों की इन समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ, तो भारतीय किसान यूनियन कृषि क्रांति अराजनैतिक के कार्यकर्ता नगर पालिका नजीबाबाद का घेराव कर धरना देंगे। इस दौरान युवा ज़िला अध्य्क्ष फहीम मिर्ज़ा, तहसील अध्य्क्ष हैप्पी शर्मा, युवा ज़िला उपाध्यश कामिल, ग्राम अध्य्क्ष राजेंद्र सिंह, ज़िला महासचिव अरशद, सरताज जौहरीश, मास्टर इफ़्तेख़ार कुनाल सिंह, गुलज़ार, फैसल, अहसान, आतिफ, रमेश आदि मौजूद रहे।