टीबी मुक्त हुई ग्राम पंचायतों के प्रधानों को मिला सम्मान
“राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन” कार्यक्रम की बैठक में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने की प्रधानों के कार्यों की प्रशंसा

बिजनौर, 28 मार्च 2025
कलक्ट्रेट परिसर स्थित महात्मा विदुर सभागार में शुक्रवार, 28 मार्च 2025 को आयोजित “राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन” कार्यक्रम की बैठक में टी.बी. मुक्त हुई ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए वर्ष 2024 में टीबी मुक्त हुई इन पंचायतों के प्रधानों की सराहना करते हुए कहा कि हमें जिला बिजनौर को क्षय रोग मुक्त बनाने में और अधिक प्रयास करने होंगे।
जिलाधिकारी श्रीमती कौर की अध्यक्षता में महात्मा विदुर सभागार में 01 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान के अन्तर्गत द्वितीय अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें डीएम ने संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान पूर्ण गंभीरता एवं निष्ठा के साथ संचालन करने के निर्देश सभी विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिजनौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समस्त अपर/उप मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी बिजनौर के साथ-साथ अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।