स्कूल चलों… “नामांकन से वंचित न रहे कोई बच्चा, गुणवत्तापरक हो उनकी शिक्षा”
- जिलाधिकारी जसजीत कौर ने किया स्कूल चलों अभियान का शुभारंभ, जनपदवासियों से किया सहभागिता का आह्वान
बिजनौर, 01 अप्रैल 2025
बिजनौर जनपद में मंगलवार, 01 अप्रैल 2025 को पूर्वाह्न करीब 11ः30 बजे “स्कूल चलों अभियान” का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में कोई भी बच्चा स्कूल में नामांकन से वंचित नहीं रहना चाहिए। शत प्रतिशत रूप से बच्चों का नामांकन हो और उन्हें गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराई जाए।
स्कूल चलो अभियान के शुभारंभ पर स्थानीय इंदिरा बाल भवन में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र सिंह सहित बेसिक शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी अध्यापक गण एवं स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम श्रीमती जसजीत कौर ने जनपदवासियों का आह्वान किया कि वे भी स्कूल चलो अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। ऐसे बच्चे जो स्कूल जाने से वंचित हैं, उनके मां-बाप से संपर्क कर उनके बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें। ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह पाए। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं अध्यापकों को निर्देश दिए कि शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास करें और सामान्य शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को नैतिकता एवं सुसंस्कारों पर आधारित शिक्षा भी उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शिक्षा एवं खेल के मैदान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दर्शकों ने सराहना की। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी किया गया। सभी बच्चों को डिक्शनरी एवं पानी की बोतलें भी वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक शमीम अहमद ने किया। इस मौके पर बरेली से मुख्यमंत्री द्वारा स्कूल चलो अभियान का लाइव शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा जिला बरेली के विकास के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपए की लागत की परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के पश्चात उद्बोधन भी किया गया।