– कार्रवाई न होने पर डीएफओ दफ्तर घेरकर आंदोलन करने की दी चेतावनी
बिजनौर, 04 जून। भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने प्रभारी डीएफओ बिजनौर के 31 लोगों की जान लेने वाले गुलदार को शर्मीला बताने के बयान को मानवता को शर्मसार करने वाला बयान बताया है। उन्होंने प्रभारी डीएफओ के बयान को लेकर मुख्यमंत्री, वन मंत्री और मुख्य वन संरक्षक को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
गौरतलब है कि 2018 से अब तक गुलदार के हमलों से 31 लोगों की जान जा चुकी है तो वहीं 2023 से अब तक गुलदार के हमलों से 27 लोगों की जान जा चुकी है। इतना सबकुछ होने के बाद भी प्रभारी डीएफओ बिजनौर अभिनव राज गुलदार को बेहद शर्मीला जीव बता रहे हैं। प्रभारी डीएफओ के इस बयान से जिले के ग्रामीणों और किसान नेताओं में गुस्सा है।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने प्रभारी डीएफओ के बयान को लेकर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री से लेकर वन मंत्री और मुख्य वन संरक्षक को पत्र लिखकर डीएफओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि 29 मई को प्रभारी डीएफओ अभिनव राज द्वारा सार्वजनिक रूप से जारी किया गया बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रभारी डीएफओ बिजनौर का चार्ज मिलते ही अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। जिले में गुलदार का आतंक है। जिले में अब तक गुलदार 31 लोगों की जान ले चुका है। यह मौत वन विभाग के अधिकारियों द्वारा स्वीकार कर मुआवजा भी दिया जा चुका है और उधर प्रभारी डीएफओ गुलदार को शर्मीला बता रहे हैं । उनके बयान दुखद हैं। किसान नेता दिगम्बर सिंह ने अपनी चिट्ठी में प्रभारी डीएफओ अभिनव राज को दूसरे ग्रह का प्राणी बताते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि उनमें मानवता नाम की चीज नहीं बची है। उन्होंने प्रभारी डीएफओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि कहा कि अभिनव राज के इस तरह के बयानों पर रोक लगाई जाए अन्यथा किसान डीएफओ कार्यालय पर आंदोलन करने को विवश होंगे