टॉप न्यूज़यूपी

दिव्यांगजनों को मिलेंगे सहायक उपकरण व अन्य सुविधाएं

​जिले के अलग अलग क्षेत्रों में तीन जून से लगेंगे चिन्हांकन शिविर

बिजनौर, 26 मई। दिव्यांगजनों एवं दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन, उनके समग्र पुनर्वासन एवं उनकी आवश्यकतानुसार ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, वैसाखी, कान की मशीन, लेप्रो किट, एमआर किट एवं स्मार्ट केन आदि सहायक उपकरण को दिये जाने के लिए आवेदन भराये जायेंगे एवं पात्र दिव्यांग, कुष्ठावस्था पेंशन में आधार प्रमाणीकरण, पेंशन में फैमिली आईडी, यूडीआई कार्ड, दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, दुकान संचालित योजना, शल्य चिकित्सा कॉक्लियर इम्पलान्ट करेक्टिव सर्जरी योजना के अन्तर्गत चिन्हांकन शिविर का आयोजन प्रत्येक विकासखण्ड कार्यालय परिसर में किया जायेगा।
यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने दी। उन्होंने आयोजित होने वाले शिविरों के रोस्टर की तिथिवार जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 3 जून को नजीबाबाद 4 जून,2025 को किरतपुर, 5 जून स्यौहारा, 6 जून हल्दौर, 10 जून अफजलगढ़, 11 जून मोहम्मदपुर देवमल, 12 जून कोतवाली, 13 जून अल्लैहपुर, 17 जून जलीलपुर, 18 जून नहटौर तथा 19 जून को नूरपुर विकासखंड में सम्मिलित नगरीय क्षेत्र विकासखंड मुख्यालय पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जनपद में निवासरत सभी दिव्यांगजनों को चिन्हॉकन शिविर में दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रदर्शित होती फोटो एवं तहसील से, ग्राम प्रधान अथवा जनप्रतिनिधि द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र, ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46080 रुपये वार्षिक, शहरी क्षेत्र हेतु 56460 रुपये से अधिक का आय प्रमाण पत्र न हो, मूल निवास प्रमाण पत्र, बैंक की पासबुक आदि की फोटो कापी, मोबाइल नं. साथ में लाना आवश्यक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!