
बिजनौर, 26 मई। ग्राम दारानगर गंज स्थित विदुर सेवा आश्रम, दारानगर गंज की समिति के निर्देशन में वानप्रस्थ आश्रम के अन्तर्गत स्थित पंचकर्म चिकित्सा भवन में “पंचकर्म चिकित्सा केन्द्र” संचालित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा है कि “पंचकर्म चिकित्सा” में पारंगत भिज्ञ विशेषज्ञ पंजीकृत अधिकृत व्यक्ति या संस्था 15 दिवस के अन्दर अपने प्रमाणित प्रमाण पत्रों सहित आवेदन पत्र उप जिलाधिकारी या तहसीलदार सदर बिजनौर के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आधे अधूरे एवं साक्ष्य रहित आवेदन स्वतः निरस्त समझे जायेंगे।