बिजनौरयूपीराज्य

योग संगम कार्यक्रम में देवाशीष योग ट्रस्ट भी शामिल होगा

मेरठ, 17 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर 21 जून को योग संगम कार्यक्रम में देवाशीष योग ट्रस्ट मेरठ भी शामिल होगा।

यह जानकारी देते हुए देवाशीष योग ट्रस्ट मेरठ के संस्थापक अध्यक्ष कर्मयोगी आशीष शर्मा ने कहा है कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा समस्त देश में 21 जून 2025 कोसुबह 6:30 से 7:45 बजे तक आयोजित किए जाने वाले योग संगम कार्यक्रम का हिस्सा बनना, हम सभी के लिए गौरव की बात है।

इस भव्य आयोजन में देशभर के 1,00,000 से अधिक स्थानों पर एक साथ योग प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश से राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

इसी क्रम में मेरठ में देवाशीष योग ट्रस्ट मेरठ एवं क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आशीष शर्मा ने बताया कि सामूहिक योग प्रदर्शन के अंतर्गत जनमानस को स्वास्थ्य, शांति और सशक्त भारत की दिशा में योग की अलौकिक ऊर्जा से जोड़ा जाएगा।

कार्यक्रम की रूपरेखा:

सुबह 6:30 – 7:00 बजे तक प्रधानमंत्री जी का लाइव संबोधन एवं योग सत्र (लिंक: youtube.com/@MinistryofAyushofficial)

सुबह 7:00 – 7:45 बजे तक

देवाशीष योग ट्रस्ट (रजि.) मेरठ द्वारा Common Yoga Protocol के अनुसार सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम की फोटो व जानकारी पोर्टल पर अपलोड yoga.ayush.gov.in/yoga-sangam पर कर दी जाएगी। श्री शर्मा ने सभी मेरठवासियों से अपील की है कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लेकर एक धरती एक स्वास्थ्य के संदेश को जन-जन तक पहुँचाएँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!