
बिजनौर 09 मई। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में महात्मा विदुर सभागार में जिला दिव्यांग बंधु सहित पांच समितियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने दिव्यांग संगठन के अध्यक्ष एन आर पाशा द्वारा उठाई गई समस्याओं के दृष्टिगत जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों द्वारा रोजगार के लिए किए गए आवेदन पत्रों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करें और उनको आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए प्राथमिकता के आधार पर ऋण स्वीकृत कराएं तथा प्रत्येक बैंक में रैम्प और एक व्हील चेयर की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें।
उन्होंने दिव्यांग जनों के अंत्योदय कार्ड, पुलिस स्टेशनों में रैंप की सुविधा व व्हील चेयर तथा मेडिकल बोर्ड में दिव्यांग जनों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था की मांग की जाने पर सभी समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया। रोडवेज बसों में दिव्यांगों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत मिलने पर उन्होंने एआरएम रोडवेज को निर्देशित किया कि चालक एवं परिचालकों की मीटिंग का आयोजन कर दिव्यांगों से मधुर व्यवहार के लिए निर्देशित करें। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों से किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार किए जाने पर रोडवेज के संबंधित चालक या परिचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिव्यांगजन ऑन के लिए कार्यालय में सुविधा उपलब्ध कराएं और उनसे सम्मानजनक व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिव्यांग जनों के फैमिली आईडी एवं सत्यापन के लिए उप जिला अधिकारियों एवं खंड विकास अधिकारियों को प्रेषित किया जाए ताकि उनको जल्द सुविधा प्राप्त हो सकें।
इस अवसर पर जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी अजय कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी दमनप्रीत अरोड़ा, उपाधीक्षक पुलिस संग्राम सिंह, एलडीएम, दिव्यांग संगठन के अध्यक्ष एमआर पाशा, सहित रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य तथा अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।