
बिजनौर, 22 मई। राजा ज्वाला प्रसाद आर्य इंटर कॉलेज बिजनौर में समर कैंप के दूसरे दिन जिला विज्ञान समन्वयक एवं गणित प्रवक्ता सुधांशु वत्स ने बच्चों को टोलियां बनाकर पहले व्यायाम कराया। तत्पश्चात खो खो गेम खिलाया, खो-खो के दौरान बच्चों ने खूब मौज मस्ती की। बड़े उत्साह के साथ सभी बच्चे कैंप में भाग ले रहे हैं।
प्रधानाचार्य कैप्टन बिशन लाल ने बताया कि इस समर कैंप में आज 120 बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि बच्चों के माता-पिता से लिखित सहमति पत्र लेने के बाद यह समर कैंप आयोजित किया जा रहा है प्रयास किया जा रहा है कि बच्चों को खेलकूद के साथ-साथ नैतिक शिक्षा आधारित बातें भी बताई एवं सिखाई जाए जिससे कि बच्चों के चरित्र का सर्वांगीण विकास हो सके। समर कैंप को सफल बनाने में उप प्रधानाचार्य गय्यूर आसिफ, योगाचार्य नरेंद्र कुमार सिंह, व्यायाम शिक्षक अजय कुमार ‘मोंटी’, सुभाष बाबू राजपूत आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग किया।