विदुर ब्रांड मॉडल को यूपी के सभी जिलों में लागू करने पर विचार

बिजनौर, 20 मई। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एसआरएलएम) मुख्यालय, लखनऊ में विदुर ब्रांड मॉडल को प्रदेश के सभी 75 जनपदों में लागू करने के संबंध में मिशन निदेशक, एसआरएलएम द्वारा जनपद बिजनौर की टीम के साथ एक विस्तृत चर्चा की गई।
इस बैठक में में विदुर ब्रांड के अंतर्गत वर्तमान में संचालित उत्पादों, विपणन रणनीतियों, ब्रांडिंग गतिविधियों, विक्रय केंद्रों, और महिला स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई। जिला प्रबंधक गोविंद शर्मा ने बताया कि विशेष रूप से ब्रांड मॉडल की स्थायित्व, पुनरुत्पादन क्षमता एवं स्थानीय संसाधनों पर आधारित उद्यमिता को केंद्र में रखते हुए, अन्य जनपदों में इसे लागू करने हेतु आवश्यक संरचनात्मक, तकनीकी एवं प्रशिक्षण संबंधी विषयों पर भी विचार किया गया।
उन्होंने बताया कि विदुर ब्रांड के तहत उत्पादित वस्तुएँ की गुणवत्ता एवं बाज़ार मांग की समीक्षा, आउटलेट्स एवं विदुर वैन के माध्यम से जनपद स्तर पर की जा रही ब्रांडिंग एवं विक्रय गतिविधियाँ, मॉडल को अन्य जनपदों में दोहराए जाने हेतु विदुर ब्रांड विस्तार कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। मिशन निदेशक, एसआरएलएम ने बिजनौर टीम की पहल की सराहना करते हुए अन्य जनपदों के लिए इसे रोल मॉडल के रूप में अपनाने की संभावना पर सकारात्मक संकेत दिए।