
बिजनौर, 21 मई। बिजनौर में गेहूं खरीद अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिले में 17 मार्च से 15 जून 2025 तक चलने वाले इस अभियान में अब तक 9711.36 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। यह जिले को मिले 19000 मीट्रिक टन के लक्ष्य का 51.11 प्रतिशत है।
इस वर्ष किसानों को प्रति क्विंटल 2425 रुपये का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल रहा है। यह पिछले साल की तुलना में 150 रुपये अधिक है। किसानों को भुगतान पीएफएमएस के जरिए 48 घंटे के भीतर उनके बैंक खाते में किया जा रहा है।
जिले में कुल 44 गेहूं खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं। इस बार स्थायी केंद्रों के साथ मोबाइल खरीद केंद्र भी बनाए गए हैं। इससे किसानों को केंद्र तक आने में होने वाले खर्च और समय की बचत हो रही है।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने खरीद को बढ़ावा देने के लिए ग्राम प्रधानों को पत्र लिखकर सहयोग मांगा है। उत्तराखंड और अन्य जिलों की सीमाओं पर गेहूं की अवैध आवाजाही रोकने के लिए राजस्व, खाद्य, पुलिस और मंडी समिति की संयुक्त टीमें तैनात की गई हैं।
एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह की टीम के प्रयासों से जिला प्रदेश में आठवें स्थान पर पहुंच गया है। नियमित समीक्षा और प्रभावी कार्रवाई से स्थानीय किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है।