
मेरठ, 21 मई। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और सेवा दल कार्यकर्ताओं द्वारा 19 मई को मेरठ से पैदल चलकर रवाना हुई वीर जवान ज्योति यात्रा 21 मई को वीर भूमि दिल्ली पहुंची।
यात्रा में शामिल पद यात्रियों ने वीर भूमि पर स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। वरिष्ठ नेता ओमकार शर्मा ने कहा कि राजीव गांधी जी द्वारा जो संचार क्रांति ओर पंचायती राज व्यवस्था की गई। उसके फल स्वरूप ही हम इतनी तरक्की कर रहे हैं।
वीर जवान ज्योति में पद यात्रा करने वालों में पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा, जिला अध्यक्ष सेवा दल विनोद सोनकर, पूर्व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, नईम राणा, वरिष्ठ नेता ओमकार शर्मा, वरिष्ठ नेता निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष मेरठ अरुण शर्मा, दिनेश उपाध्याय, आदि समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।