
बिजनौर, 20 मई। विकासखंड नजीबाबाद की ग्राम मेदूवाला (ग्राम पंचायत मोहम्मद अमीखानपुर) में आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम में डीएम ने एसपी, सीडीओ एवं एडीएम की मौजूदगी में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों से उनका समाधान कराया।
मंगलवार को नजीबाबाद विकासखण्ड के ग्राम मेदूवाला में ग्राम चौपाल आयोजित की गई। डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं व बच्चो को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। डीएम ने मिड डे मील की गुणवत्ता की जांच करने की बात कही। उन्होंने शिशुओं और गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत कराने का आह्वान किया। समय पर टीकाकरण व स्वास्थ्य की जांच कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थियों तक शत-शत रूप से पहुंचाने के लिए शिविरों का आयोजन करने के निर्देश दिए। चौपाल में डीएम ने आंगनबाड़ी पुष्टाहार वितरण कर बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया। ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सरकारी नलकूप के लिए विद्युत कनेक्शन, सोलर फैंसिंग सुविधा, नालों का निर्माण, नेटवर्क एवं इंटरनेट के लिए मोबाइल टावर की स्थापना, कच्चे बाईपास का सीसी रोड निर्माण तथा स्वास्थ्य केंद्र उपलब्ध कराने की मांग की। डीएम ने ग्रामीणों की सभी मांगों को शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, प्रशिक्षू आईएएस कुणाल रस्तोगी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी नजीबाबाद, जिला पंचायत राज अधिकारी दमनप्रीत अरोड़ा, जिला विकास अधिकारी रचना गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर, जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी अजय कुमार, डीसी मनरेगा व एन आर एल एम सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं ग्रामीण बंधु मौजूद थे।