बिजनौर,16 मई। यू पी एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन जनपद शाखा बिजनौर का एकदिवसीय अधिवेशन एवं द्विवार्षिक चुनाव 17 मई, 2025 को नूरपुर रोड ढेला अहीर स्थित केके कोचिंग सेंटर में कराया जाएगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार चुनाव हेतु 12:00 बजे से 12:30 तक नामांकन, 1:00 बजे नामांकन पत्रों की जांच एवं नाम वापसी, 2:00 बजे से 3:00 बजे तक मतदान तथा 3:00 बजे मतगणना कर परिणाम की घोषणा उपरांत निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न कराया जाएगा।
श्री शर्मा ने बताया कि इस अवसरपर यूपी एजूकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष विवेक यादव मुख्य अतिथि, जिला विद्यालय निरीक्षक बिजनौर जयकरण यादव विशिष्ट अतिथि तथा कमल कुमार यादव संयोजक, निशांत यादव एव धीरज चौधरी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
द्विवार्षिक चुनाव
चुनाव अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बिजनौर के पूर्व जिलाध्यक्ष देशराज सिंह की संयुक्त देखरेख में संपन्न कराया जाएगा। चुनाव अधिकारी राकेश कुमार शर्मा द्वारा चुनाव में सम्मिलित होने वाले सभी सदस्यों से निर्धारित समय पर चुनाव स्थल पर पहुंचने की अपील की है जिससे चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण संपन्न हो सके।