टॉप न्यूज़यूपी

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जिला शाखा की कार्यकारिणी का विस्तार

विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों का मनोनयन, दिलायी गयी शपथ

बिजनौर, 21 मई । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा बिजनौर की पूर्व निर्वाचित कार्यकारिणी की एक बैठक बुधवार को कार्यकारिणी के विस्तार हेतु विकासखंड मोहम्मदपुर देवमल के डवाकरा हाल में जिलाध्यक्ष धीरज सिंह की अध्यक्षता में की गई। बैठक का संचालन जिला मंत्री क्रांति कुमार शर्मा ने किया।
बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से संबंध घटक संगठनों के जिला अध्यक्ष, जिला मंत्री एवं सदस्य उपस्थित हुए। इन सभी की सर्व सहमति से कार्यकारिणी के विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया। इनमें उपाध्यक्ष हेतु जगदेव सिंह, बलवंत सिंह त्यागी, बीके वर्मा, अशोक यादव, कुलदीप राजपूत, लखबीर सिंह, अश्वनी कुमार, सत्य प्रकाश, करुणा चौहान, एकेश्वर सुंदरियाल, दीपक कुमार गुप्ता, शिवकुमार दिवाकर आदि, संयुक्त मंत्री पद पर संजय वर्मा, राम प्रसाद, आशीष कुमार सक्सेना आदि, संगठन मंत्री पद पर सतवीर सिंह, शरद कुमार शर्मा, संजय सिंह आदि, क्षेत्रीय मंत्री पद पर जितेंद्र सिंह, शत्रुघ्न सिंह, अरविंद कुमार आदि, प्रचार मंत्री पद पर मनोज कुमार, मोहित त्यागी, गौरव कुमार, सुभाष चंद्र यादव आदि, सांस्कृतिक मंत्री पद पर सत्येंद्र सिंह, भावना भारद्वाज आदि, मीडिया प्रभारी हेतु ओमकार प्रजापति, विजेंद्र पाल सिंह, कार्यालय सचिव हेतु भंवर सिंह एवं संजीव कुमार, सदस्य कार्यकारिणी हेतु विकास गौतम, कृष्ण कुमार, ब्रह्मपाल सिंह, शुभम कुमार ढाका, दीपक शर्मा, हरपाल सिंह, नीरज कुमार, भूपेंद्र सिंह, लोकेंद्र सिंह, नकुल कुमार, विनोद कुमार, मुकेश कुमार, रामगोपाल, दीपेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, शरीफ अहमद सौरभ कुमार सिंह विशेष आमंत्रित सदस्य हेतु शिवध्यान सिंह योगेश्वर नरेंद्र सिंह हरज्ञान सिंह राकेश कुमार सुशील कुमार सुनील कुमार त्यागी आदि मनोनीत किए गए।

विस्तारित कार्यकारिणी के सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए एवं मनोनीत पदाधिकारियों को देशराज सिंह जिला संरक्षक ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अरविंद सिंह, गौरव पोरस, नरेंद्र सिंह, आभा राजपूत, मोहित कुमार, हेमेंद्र सिंह, राकेश कुमार, प्रदीप कुमार, शमशेर बहादुर सिंह यादव, ऋषिपाल सिंह, हेमराज सिंह, विकास कुमार राजपूत, राकेश कुमार, सुशील कुमार, अमोद कुमार नरेश कुमार, दीपक कुमार, नसीम अहमद, धर्मपाल सिंह, कोमल सिंह, जयवीर राठी, कृपाल सिंह, यूनुस अली, कलीराम, अनिल कुमार, अजय कुमार, नंदराम सिंह, वरुण कुमार, जितेंद्र कुमार, आशीष कुमार, लोकेंद्र सिंह, योगराज सिंह, दीपेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!