
बिजनौर, 15 मई। बिजनौर के विकास भवन परिसर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित प्रेरणा विदुर ब्रांड आउटलेट की शुरुआत हो गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष और जिलाधिकारी ने फीता काटकर आउटलेट का उद्घाटन किया।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि विदुर ब्रांड के तहत 150 से अधिक उत्पाद तैयार किए जाते हैं। इन उत्पादों का सालाना टर्नओवर करीब 1 करोड़ रुपए है। उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए 29 मोबाइल वैन चलाई जा रही हैं। महिलाएं ई-स्कूटर और ई-रिक्शा का भी उत्पादन कर रही हैं। उन्होंने बताया कि विदुर ब्रांड उत्पादों के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए 29 मोबाइल वैन संचालित हैं।
मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा के अनुसार राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की 23 हजार महिलाएं उत्पाद बना रही हैं। सभी उत्पादों के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग और क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध है। बाजार में इन उत्पादों को अच्छी पहचान मिल रही है।
कार्यक्रम में सीडीओ पूर्ण बोरा, डीपीआरओ दमनप्रीत अरोड़ा, उपायुक्त एनआरएलएम, अग्रणी बैंक प्रबंधक और जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे। होटल, रेस्टोरेंट और मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। विदुर उत्पादों का प्रयोग करने वाले होटल एवं रेस्टोरेंट स्वामियों एवं मेडिकल स्टोर संगठन के अध्यक्ष को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।